Hamirpur: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा हमीरपुर शहर

गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश, जय गणेश देवा के जयकारों व शोभा यात्रा के साथ शिव मंदिर हमीरपुर में गणराज की मूर्ति स्थापित हुई। गणेश चतुर्थी के पर्व पर गणपति बप्पा मोरया कमेटी ने शिव मंदिर से बस अड्डा, नादौन चौक और गांधी चौक होते हुए शोभा यात्रा निकाली। व्यापारियों ने फूल बरसाकर गणेश भगवान का स्वागत किया। शाम साढ़े चार बजे सैकड़ों श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में शामिल हुए। साढ़े पांच बजे के करीब मंदिर में विधिवत पूर्जा अर्चना के साथ गणराज की मूर्ति स्थापित की गई। मोदक,पान, मेवा और ध्रुव के भोग के साथ गणेश भगवान को भोग लगाया गया। मंदिर परिसर शाम साढ़े सात से लेकर रात 10:00 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें लोक कलाकारों ने भगवान गणेश की स्तुतियों के साथ जन्म कथा का व्याख्यान किया।गणपति बप्पा मोरया कमेटी के प्रधान सौरभ सोनी, सदस्यों विनय सोनी,मोहन कदम, आकाश हांडा, अंकुश पुरी आदि ने कहा कि गणेश महोसव समिति हमीरपुर में पिछले 13 वर्षों से धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी गणपति महोत्सव को रोचक बनाने के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। चार सितंबर को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पांच सितंबर को विधिवत पूजा अर्चना के साथ विर्सजन यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बाजार का चक्कर लगाकर नादौन में मूर्ति को विर्सजित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा हमीरपुर शहर #SubahSamachar