Bijnor: हाईवे पर नलकूप बोरिंग मशीन में लगी भीषण आग, दो घंटे जली मशीन

कोटद्वार से हरिद्वार जा रही नलकूप बोरिंग मशीन में अचानक मंगलवार की सवेरे आग लग गई। मथुरापुर मोर के निकट हाईवे पर मशीन में भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोटद्वार से आरटीओ हरिद्वार जा रही नलकूप मशीन में मंगलवार के सवेरे लगभग छह बजे अचानक मथुरापुर मोर क्षेत्र में आग लग गई। मशीन में आग लगते ही चालक सहारनपुर निवासी मो. जमशेद और परिचालक मशीन से कूद गए। कुछ ही देर में मशीन का चालक केबिन भीषण आग की चपेट में आ गया। मथुरापुर मोर के प्रधान खुर्शीद अहमद और क्षेत्रीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। अग्निशमन अधिकारी केएस जादौन के नेतृत्व में पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग आधे घंटे कड़ी मेहनत कर नलकूप बोरिंग मशीन की भीषण आग पर काबू किया। मशीन चालक मो.जमशेद ने अग्निशमन विभाग को बताया कि डीजल टैंक ने शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी। कुछ ही देर में पूरे केबिन ने आग पकड़ ली। नजीबाबाद-कोटद्वार हाईवे पर लगी आग के बाद काफी देर तक हाईवे के वाहनों का संचालन वनवे से होता रहा। एजाज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: हाईवे पर नलकूप बोरिंग मशीन में लगी भीषण आग, दो घंटे जली मशीन #SubahSamachar