Haridwar: श्रम कानून की जगह 4 नए लेबर-कोड लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन

आज हरिद्वार में इंकलाबी मजदूर केंद्र और संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के नेतृत्व चार लेबर कोड्स को लागू करने के विरोध में बीएचईएल सेक्टर चार चौराहे पर प्रदर्शन कर नई श्रम संहिताओं की प्रतियां आग के हवाले की गयी। संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के संयोजक एवं फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के महामंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों पर चार श्रम संहिताएं लागू करके बहुत बड़ा हमला कर दिया है। इसका मजदूर वर्ग अपने एकजुटता और संघर्ष से मुंह तोड़ जवाब देगा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Haridwar: श्रम कानून की जगह 4 नए लेबर-कोड लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन #SubahSamachar