हाथरस में कोतवाली सिकंदराराऊ के मऊ चिरायल में बच्ची की हत्या में महिला और बाल अपचारी दबोचे
हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मऊ चिरायल में अनव्या उर्फ उर्वी छह वर्ष की हत्या में पुलिस ने एक महिला और बाल अपचारी दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि बालिका ने उस महिला और उसके नाबालिग प्रेमी को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था, जिसके चलते उसकी अंगोछे से गला दबाकर हत्या की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:57 IST
हाथरस में कोतवाली सिकंदराराऊ के मऊ चिरायल में बच्ची की हत्या में महिला और बाल अपचारी दबोचे #SubahSamachar