Bijnor: धामपुर में रातभर की बारिश से पहाड़ी दरवाजा जलमग्न, सड़कों पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
बिजनौर जनपद के धामपुर में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश ने नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को भी मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा की सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। निवासियों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले भारी बारिश से नदियों में आई बाढ़ के दौरान भी यही हालात बने थे। तब नगर के अधिकांश मोहल्लों की गलियां जलमग्न हो गई थीं और कई दिनों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने जलभराव की इस ज्वलंत समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और न ही स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाया। हालांकि नगर के बीच से गुजर रही इकड़ा नदी का जलस्तर इस समय सामान्य बना हुआ है, लेकिन पहाड़ी दरवाजा इलाके में जलभराव की वजह से लोगों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:15 IST
Bijnor: धामपुर में रातभर की बारिश से पहाड़ी दरवाजा जलमग्न, सड़कों पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल #SubahSamachar