VIDEO : चंदौली में अचानक धू-धू कर जलने लगी होलिका, अराजक तत्वों ने लगाई आग, माहौल गर्म

कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में होली के एक सप्ताह पहले अराजकतत्वों में होलिका दहन वाले स्थान पर रखी गई होलिका में शुक्रवार की बीती रात आग लगाकर फूंक दिया,जिससे ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है। होलिका में आग लगाने से जलने की सूचना के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने में जुट गए,लेकिन तब तक होलिका जलकर खाक हो चुकी थी। तेनुवट गांव में होलिका की स्थापना की गई थी,जहां शुक्रवार बीती रात अराजक तत्वों द्वारा होलिका में आग लगाकर फूंक दिया गया। आधी रात के बाद होलिका को फूंका गया है। शनिवार सुबह लोग उठे तो होलिका में से धुआं निकल रहा था जिसे देखकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। आग को बूझाने में लग गए। ग्रामीणों का आरोप है कि नशेबाजों का यह कार्य है शराब के नशे में होकर होलिका को द्वेष पूर्वक फूकने का कार्य किया गया है। शराबियों के कारण आए दिन समाज में आतंक का माहौल रहता है विशेष कर होली के त्योहार पर नशेड़ी नशे में होकर हुड़दंग मचाते हैं, नशेड़ियों ने होलिका को फूंक दिया है। कोतवाल हरिनारायण पटेल को भी सूचना दी गई है उन्होंने बताया है कि तेनुवट गांव में रखी जाने वाली होलिका को किसी अराजक तत्व ने फूंक दिया है मामले की जांच की जा रही है और होलिका को पुनः स्थापित करवाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंदौली में अचानक धू-धू कर जलने लगी होलिका, अराजक तत्वों ने लगाई आग, माहौल गर्म #SubahSamachar