VIDEO : मऊ में भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, जुलूस निकालकर जताया विरोध

लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी के पिछड़ा वर्ग के आरक्षण समाप्त करने के बयान पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में पार्टी के पिछड़ा समाज के नेता और कार्यकर्ताओं ने नगर के गाजीपुर तिराहा से जुलूस निकाला। जुलूस नगर के ग़ाज़ीपुर तिराहा से होकर बुनकर कॉलोनी स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर पहुंचा जहां विरोध प्रदर्शन के बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने कहा कि विदेश में बैठकर राहुल गांधी ने देश के पिछड़ों के आरक्षण समाप्त करने की बात कही। कहा आज देश का पिछड़ा वर्ग राहुल गांधी के बयान का विरोध कर रहा है। राहुल गांधी देश के पिछड़ों से माफी मांगें नहीं तो आंदोलन और तेज होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मऊ में भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, जुलूस निकालकर जताया विरोध #SubahSamachar