कानपुर पहुंचीं भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, तिलक लगाने के बाद पहनाई रुद्राक्ष की माला
ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ी शहर पहुंचे। लखनऊ में हुई चार दिवसीय सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के 14 खिलाड़ी और अन्य सहायक स्टाफ कर्मी बस से आए। वहीं भारत ए टीम के चार खिलाड़ी और सहायक स्टाफ लखनऊ से बस से और आठ खिलाड़ी दिल्ली और बंगलूरू से आने वाली फ्लाइट से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सभी को बस के जरिये होटल लैंडमार्क लाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:36 IST
कानपुर पहुंचीं भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, तिलक लगाने के बाद पहनाई रुद्राक्ष की माला #SubahSamachar