इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025, लाखों लोगों के साथ कॉलेजों से बच्चे होंगे शामिल
जिलाधिकारी मेघा रूपम ने कहा कि इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से उद्योग को स्कूल और कॉलेज के साथ जोड़ने का प्रयास है। युवाओं के लिए बेहतर अवसर है। युवाओं को अपने नए आइडिया रखने का अवसर है। उनके आइडिया पर विचार हो सकेगा। उद्योगों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश के प्रमुख उत्पादों से स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जानकारी होगी। बृहस्पतिवार को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा के सभागार में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के आयोजन के बारे में जानकारी दे रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:53 IST
इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025, लाखों लोगों के साथ कॉलेजों से बच्चे होंगे शामिल #SubahSamachar
