जेएलएन नहर में पहुंचा 1050 क्यूसेक पानी, रोहतक के लोगों को राहत
शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जेएलएन (जवाहर लाल नेहरू) नहर में सोमवार तड़के पानी पहुंच गया है। नहर में पानी का प्रवाह कम होने से सीधे तालाबों के लिए वाटर चैनल में नहीं पहुंचा रहा है। ऐसे में जनस्वास्थ्य विभाग को मोटरों से पानी उठाना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 3000 क्यूसेक पानी की मांग है जिसमें से 1050 क्यूसेक पानी नहर में चल रहा है। जेएलएन नहर में शाम तक पानी का प्रवाह तेज हो जाएगा। वहीं, शहर के जलघरों में पानी अभी कम ही पहुंच रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तालाबों में पानी का स्तर बढ़ने से शहर में पानी की कटौती से राहत मिलेगी। साथ ही, सप्लाई को भी बढ़ाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 11:26 IST
जेएलएन नहर में पहुंचा 1050 क्यूसेक पानी, रोहतक के लोगों को राहत #SubahSamachar