पैगंबर मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर निकला जुलूस ए मुहम्मदी
मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को 12 रबी उल अव्वल के अवसर पर जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। जगह-जगह जुलूस के लिए शरबत, शिरनी व पानी की व्यवस्था की गई थी। विभिन्न अंजुमनों की ओर से रोशनी व सजावट भी की गई थी। जुलूस में शामिल अंजुमनों को इनाम भी दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:46 IST
पैगंबर मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर निकला जुलूस ए मुहम्मदी #SubahSamachar
