नोएडा: द एसडी विद्या स्कूल में शतरंज की बिसात पर बच्चों ने दिखाई रणनीति की चमक

नोएडा सेक्टर-49 स्थित द एसडी विद्या स्कूल में सोमवार को अमर उजाला की ओर से आयोजित जूनियर शतरंज प्रतियोगिता-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में छात्रों ने अद्भुत दिमागी बाजियां खेलीं। इसमें कक्षा 5 से 11 तक के कुल 33 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुकाबले सुबह 9 बजे शुरू हुए और दोपहर एक बजे तक रोमांच बना रहा। हर राउंड में खिलाड़ियों ने न केवल अपने दिमाग का इस्तेमाल किया, बल्कि हर चाल सोच–समझकर चलने की क्षमता भी दिखाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अनु पुरी और फिजिकल एजुकेशन टीचर रंजन ठाकुर मौजूद रहे। पुरी ने छात्रों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि शतरंज न केवल खेल है, बल्कि जीवन में सही निर्णय लेने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि हर चाल भविष्य तय करती है, यही शतरंज बच्चों को धैर्य और सोचने की परिपक्वता सिखाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नोएडा: द एसडी विद्या स्कूल में शतरंज की बिसात पर बच्चों ने दिखाई रणनीति की चमक #SubahSamachar