कांग्रेसियों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला, पीएम से कड़ी कार्रवाई करने की मांग

पहलगाम में हुई घटना के आक्रोश में काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से एमपी चौक पर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। बृहस्पतिवार को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कई लोग महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए। सभी ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो घटना हुई है वो देश को झकझोर कर रख देने वाली जघन्य घटना है। कांग्रेस ऐसी घटना की पुरजोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। अन्य कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय है, ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है जो इंसानियत के दुश्मन हैं। इस मौके पर पूर्व मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल, अफसर अली, अब्दुल कादिर, अनीस अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, राजू छीना, नवदीप सिंह व शाह आलम आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कांग्रेसियों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला, पीएम से कड़ी कार्रवाई करने की मांग #SubahSamachar