कानपुर: जाजमऊ में टेनरी संचालक फेंक रहे कच्चा चमड़ा, उठ रही भीषण बदबू से लोग परेशान
जाजमऊ में टेनरी संचालकों द्वारा कच्चे चमड़े को खुलेआम फेंके जाने के कारण क्षेत्र में भीषण बदबू और प्रदूषण फैल रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:05 IST
कानपुर: जाजमऊ में टेनरी संचालक फेंक रहे कच्चा चमड़ा, उठ रही भीषण बदबू से लोग परेशान #SubahSamachar
