कानपुर की घनी आबादी में बनी 240 अवैध इमारतों में चल रहे हैं जानलेवा कारखाने

कानपुर में रिहायशी इलाकों में नियमों को ताक पर रखकर करीब 240 अवैध भवन खड़े कर दिए गए हैं। इनमें न तो दमकल उपकरण हैं और न ही इन्हें कोई एनओसी मिली है। करीब दो सौ तो ऐसे अपार्टमेंट हैं जिनके बेसमेंट में कारखाने और गोदाम संचालित हो रहे हैं। केडीए, दमकल विभाग के साथ ही जिम्मेदारों को इनकी खामियां नजर नहीं आती हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रेमनगर के आसपास चमनगंज, बेकनगंज, पटकापुर, प्लाट नंबर-तीन, भन्नापुरवा, दलेलपुरवा, इफ्तिखारबाद, नई सड़क आदि क्षेत्रों में कई अपार्टमेंट तान दिए गए हैं। यह पूरी तरह से अवैध हैं। आपातकालीन स्थिति में इन इमारतों में मदद पहुंचाने में कठिनाई होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर की घनी आबादी में बनी 240 अवैध इमारतों में चल रहे हैं जानलेवा कारखाने #SubahSamachar