कानपुर के राजेपुर गांव में बेहाल सामुदायिक शौचालय, ग्रामीण बाहर शौच करने को मजबूर
शिवराजपुर के राजेपुर गांव में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में खराब हो चुका है। ग्रामीणों ने उस पर भूसा और उपले रखकर कब्जk कर लिया है, जिससे लोगों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:30 IST
कानपुर के राजेपुर गांव में बेहाल सामुदायिक शौचालय, ग्रामीण बाहर शौच करने को मजबूर #SubahSamachar