कानपर में पनकी मंदिर से भाटिया तेरा जाने वाली सड़क किनारे खुले नाले हादसों को दे रहे दावत

पनकी मंदिर से भाटिया तिराहा कालपी रोड जाने वाले सड़क से लगा खुला नाला हादसों को दावत दे रहा है कल बीते मंगलवार को भोर में सवारी को छोड़कर आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया था। गलीमत रही की ऑटो में सवारियां नहीं थीं। ऑटो चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई नहीं, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 16:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपर में पनकी मंदिर से भाटिया तेरा जाने वाली सड़क किनारे खुले नाले हादसों को दे रहे दावत #SubahSamachar