कानपुर में पार्कों काे भूला आवास विकास परिषद, दीवार टूटी…उग आईं झाड़ियां और रेलिंग चोरी

कानपुर में कल्याणपुर स्थित आवास विकास योजना संख्या 1 और 3 में बनाए गए पार्कों की दुर्दशा हो चुकी है। एलआईसी बिल्डिंग के पास बने पार्क की पूरी चाहरदीवारी टूट गई है और चोर लोहे की रेलिंग भी उखाड़ ले गए। पार्कों में झाड़ियां उग आई हैं, जिनसे जहरीले कीट आस-पास के घरों में घुस जाते हैं। लोगों ने आवास विकास परिषद से पार्कों की मरम्मत की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर में पार्कों काे भूला आवास विकास परिषद, दीवार टूटी…उग आईं झाड़ियां और रेलिंग चोरी #SubahSamachar