कानपुर: 6 महीने में ही खराब हो गई 4 किलोमीटर की नहर रोड
कुरसौली नहर पुल से बारासिरोही नहर पुल तक 4 किलोमीटर तक की सड़क को अभी बने 6 महीने ही हुए हैं लेकिन करीब 40 फीसदी से अधिक सड़क का हिस्सा गड्डों में तब्दील हो चुका है। जगह-जगह गहरे-गहरे गड्ढे हैं। करीब के एक दर्जन से अधिक गांवों को शहर से जोड़ने वाली इस एकमात्र सड़क से रोजाना करीब 8 हजार लोग आवागमन करते हैं। सड़क के खराब होने से वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं।त्योहार भी नजदीक है लेकिन सड़क के गड्ढे भरने की उम्मीद नहीं नजर आ रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:20 IST
कानपुर: 6 महीने में ही खराब हो गई 4 किलोमीटर की नहर रोड #SubahSamachar