कानपुर: पनकी नहर पुल स्थित जर्जर सड़क की मरम्मत की गई
पनकी रोड कल्याणपुर पनकी नाहरपुल स्थित सड़क की जर्जर हालत थी। आए दिन ऑटो ई रिक्शा वाले गड्ढे में फंसकर पलट रहे थे। यात्री चोटिल हो रहे थे। सबसे बड़ी समस्या छठ पूजा घाट आने वाले श्रद्धालुओं को थी। क्योंकि वह अपने सिर पर पूजन सामग्री लेकर नंगे पैर घाट आते हैं। उसी दौरान टूटी सड़क व बजरी के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी। अमर उजाला ने खबर के माध्यम से विभाग को अवगत कराया इसके बाद आज सड़क की मरम्मत कर ठीक करा दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:56 IST
कानपुर: पनकी नहर पुल स्थित जर्जर सड़क की मरम्मत की गई #SubahSamachar
