कानपुर: एसटीएफ के निर्माणाधीन भवन का डीएम ने किया निरीक्षण, 92 फीसदी काम ही मिला पूरा
पुलिस लाइन में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के निर्माणाधीन भवन का डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। यहां अभी 92 फीसदी काम ही हो पाया है। उन्होंने परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए तकनीकी जांच के भी आदेश दिए। निर्देश दिए कि दो माह के भीतर काम पूरा न होने तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। अपर परियोजना प्रबंधक आरके गुप्ता ने बताया कि इसका निर्माण 385.45 लाख रुपये की लागत से राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड इकाई-वन की ओर से किया जा रहा है। परियोजना 16 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी और 31 अगस्त 2025 तक पूरी करने का लक्ष्य था। बाद में समय सीमा बढ़ाकर सितंबर की गई थी। अभी फ्लोरिंग, जल-मल निकास और पुट्टी का काम बाकी है। जिलाधिकारी ने भवन के मुख्य द्वार के सामने बनी चहारदीवारी के एलाइनमेंट पर भी सवाल उठाए और तकनीकी जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी। अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) को भी भवन की निर्माण-गुणवत्ता की समीक्षा कर वस्तुस्थिति बताने के निर्देश दिए। राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर मुख्यालय स्तर से एक वरिष्ठ अधिकारी को नियमित निगरानी के लिए नामित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:55 IST
कानपुर: एसटीएफ के निर्माणाधीन भवन का डीएम ने किया निरीक्षण, 92 फीसदी काम ही मिला पूरा #SubahSamachar
