कानपुर: जयपुरिया ओवरब्रिज शुरू, पांच किलोमीटर का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति
नव निर्मित जयपुरिया रेलवे ओवरब्रिज का सोमवार को सांसद रमेश अवस्थी ने पैदल चलकर औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद वाहनों ने फर्राटा भरा। इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से शुक्लागंज, जाजमऊ, कैंट क्षेत्र, गोलाघाट, छबीलेपुरवा सहित आसपास के क्षेत्रों के लगभग एक लाख लोगों को राहत मिलेगी। ओवरब्रिज का नाम महाराजा अग्रसेन रखने का प्रस्ताव सांसद ने मुख्यमंत्री को भेजा है। इस पुल का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण की अवधि दो बार बढ़ाई गई। पहली बार बिजली की लाइन और खंभे हटाने में और दूसरी बार कैंट क्षेत्र होने की वजह से वहां पर 26 पेड़ काटने की एनओसी नहीं मिलने की वजह से। दो दिन पहले इस पुल से लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया था। इसके बाद बैरिकेडिंग लगाकर फिर से बंद किया गया। जयपुरिया रेलवे क्राॅसिंग होने की वजह से अभी तक लोगों को जाजमऊ, शुक्लागंज या आसपास जाने के लिए कैंट क्षेत्र का करीब पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। बड़ी संख्या में इस क्राॅसिंग से आने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को भी राहत मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:46 IST
कानपुर: जयपुरिया ओवरब्रिज शुरू, पांच किलोमीटर का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति #SubahSamachar
