कानपुर: कैंट बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर हो रहा कब्जा
रेलबाजार थाने के सामने गार्डन नंबर दो मीरपुर त्रिवेणी नगर में कैंट बोर्ड की खाली पड़ी जमीन में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। कैंट बोर्ड के सदस्य लखन ओमर ने बताया कि विक्रय अनुमति प्रदान करने के प्रार्थना पत्र कई बार दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद भी कब्जा धारक राजेश अग्रवाल अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। यह जमीन कैंट बोर्ड के रिकॉर्ड में गार्डन के रूप में दर्ज है। कैंट बोर्ड के सदस्य लखन ओमर ने एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे से मामले की शिकायत की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:15 IST
कानपुर: कैंट बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर हो रहा कब्जा #SubahSamachar
