मंत्रोच्चार और गंगा में दुग्धाभिषेक के साथ हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य रूप से शुभारंभ

तिगरी में गंगा तट पर लग रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले का मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, डीएम निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हवन में आहुतियां प्रदान कर गंगा मैया से मेला सकुशल संपन्न की कामना की। गंगा में दुग्धाभिषेक किया और मछलियां छोड़ी गईं। उत्तर भारत के प्रमुख मेलों में शुमार तिगरी में गंगा तट पर लग रहे कार्तिक मेले में कई दिन से आस्था का समुद्र उमड़ रहा है। कई किमी के दायरे में बसा मेला रात को रंग बिरंगी रोशनी से ध्यान आकर्षित कर रहा है। हिंडोले और झूलों पर लगी रंग बिरंगी रोशनी अलग ही सुंदर छटा बिखेर रही है। देवोत्थान एकादशी पर शनिवार शाम को मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान पंडित गंगासरन शर्मा के नेतृत्व में पंडित दयानंद शर्मा, ऋषभ शर्मा, शैलेष शर्मा, योगराज शर्मा, शनि शर्मा, हृदेश शर्मा ने गंगा किनारे भव्य वेदी बनाई। जिसमें मंत्रोच्चारण करते हुए आगरा से आए आचार्य राहुल रावत ने हवन में आहुतियां प्रदान कराईं। इसमें वैंक्टेश्वर यूनिवर्सिटी से राजीव त्यागी, शशि जैन, हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, भाकियू नेता दानवीर सिंह, विचित्र भाटी, रीना रानी, पिंटू भाटी, विजयभान सिंह, अभिनव कौशिक, कुंवरपाल खड़गवंशी आदि ने आहुतियां प्रदान कर गंगा मैया से मेले को सकुशल संपन्न कराने की कामना की। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने पतित पावनी की जलधारा में दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान मछलियां भी छोड़ी गईं। इस मौके पर पूर्व विधायक संगीता चौहान, प्रवीण अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, डॉ. राजीव शुक्ला, महेश प्रधान, सोनू सिंह भड़ाना और पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मंत्रोच्चार और गंगा में दुग्धाभिषेक के साथ हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य रूप से शुभारंभ #SubahSamachar