VIDEO: कुसियापुर गांव में फिर आई आफत, दिवाली से पहले 12 मौतें...अब घर छत की पटिया गिरी; एक व्यक्ति की मौत
आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुसियापुर में फिर बड़ा हादसा हो गया। एक घर की छत से जर्जर हुई पटिया गिर गई। मलबे में दबकर घर के अंदर सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को मलबे से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:06 IST
VIDEO: कुसियापुर गांव में फिर आई आफत, दिवाली से पहले 12 मौतेंअब घर छत की पटिया गिरी; एक व्यक्ति की मौत #SubahSamachar
