VIDEO : बंगाणा के मुच्छाली आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह के महत्व पर बांटा ज्ञान

उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत बाल विकास परियोजना धुंधला के सौजन्य से मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र मुच्छाली में पोषण माह के अंतर्गत एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और उन्हें पोषण माह के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यौगिक आहार, एनीमिया, डायरिया और स्वच्छता के प्रबंधन के बारे में जागरुकता फैलाना था। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप कुमार ने एनीमिया और डायरिया के प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की, जबकि पर्यवेक्षक मीनाने पोषण माह के उद्देश्य और महत्व को समझाया। उन्होंने महिलाओं को यथासंभव संतुलित और पौष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार, उप प्रधान अजय कुमार और वार्ड सदस्य मीना ने भी अपने विचार साझा किए और इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजरानी, बीना, ममता, सुमन और रीना ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और उपस्थित लोगों को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, मुख्याध्यापक उमा देवी, बीपीओ हंसराज और आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ संदीप कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने पोषण से जुड़ी जानकारी दी और उपस्थित सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बंगाणा के मुच्छाली आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह के महत्व पर बांटा ज्ञान #SubahSamachar