काशी में बाबा लाट भैरव को लगी हल्दी, महिलाओं ने गाई मंगलगीत, VIDEO
लाट बाबा के वैवाहिक उत्सव का रंग शुक्रवार को और भी चटक हो गया। श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में हल्दी उत्सव में पीले परिधान में उपस्थित क्षेत्रीय महिलाओं ने बाबा श्री लाट भैरव के विग्रह पर हल्दी का लेपन किया। इसके पूर्व लोकगीत की गायन टोली ने सहायक कलाकारों की संगत में गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया। वाद्ययंत्रों में हारमोनियम के सरगम, ढोलक की थाप, मंजीरों की झंकार के साथ कई मंगलगीत गाएं गए। गीत संगीत के भावपूर्ण माहौल का दृश्य देखकर लगा कि सैकड़ों महिलाओं ने पुरानी परम्पराओं को पुनः जीवित करने की ठानी हो। गीतों पर जमकर लोगों ने बाबा दरबार में नृत्य से हाजिरी लगाई। पूनम सिंह, नीना सिंह, शिखा सिंह, नंदिता जायसवाल, रोली त्रिपाठी, सिमरन जायसवाल, तारा देवी, सृष्टि वर्मा, ज्योति सेठ, गीता देवी केशरी, बिना जायसवाल, रीना अग्रहरि, आयुषी साठे आदि रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:20 IST
काशी में बाबा लाट भैरव को लगी हल्दी, महिलाओं ने गाई मंगलगीत, VIDEO #SubahSamachar
