फतेहाबाद: रोडवेज बसों के कुरुक्षेत्र पीएम रैली में जाने से यात्री परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र रैली में बसों को भेजे जाने से मंगलवार सुबह शहर के सामान्य बस स्टैंड पर पहुंचे यात्रियों को बस न मिलने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभाग द्वारा 42 बसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र रैली के लिए भेजा जाएगा। बस यात्री नरेश कुमार ने बताया उनकी बेटी को परीक्षा देने के लिए चंडीगढ़ जाना था लेकिन बसे कुरुक्षेत्र रैली में भेजी जा रही है जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार व प्रशासन की लापरवाही से आमजन परेशान हैं। सरकार को इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। महिला यात्री सुमन ने बताया कि उसे पंजाब के सुनाम जाना था लेकिन बस न मिलने से परेशानी हो रही है। बस स्टैंड कर्मचारी ने बताया कि विभाग द्वारा करीबन 42 बसों को कुरुक्षेत्र रैली में भेजा जा रहा है, दिन के समय यदि कोई चालक आता है तो बस को चलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:25 IST
फतेहाबाद: रोडवेज बसों के कुरुक्षेत्र पीएम रैली में जाने से यात्री परेशान #SubahSamachar
