लखनऊ में जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 पूरा करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में सोमवार को जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 को पूरा करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आज दूसरा दिन है। उन्होंने कहा कि ये भर्ती पिछले चार वर्षों से लंबित है। प्रदर्शन करने वालों में आजमगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, बिजनौर, बाराबंकी, मुरादाबाद और गोरखपुर सहित विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:47 IST
लखनऊ में जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 पूरा करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar