लखनऊ में परचम कुशाही की रस्म के साथ उर्स की तैयारी का आगाज
राजधानी लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां का 118वां उर्स 15 से 19 सितंबर तक मनाया जाएगा। मंगलवार को परचम कुशाही की रस्म के साथ उर्स की तैयारी का आगाज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:06 IST
लखनऊ में परचम कुशाही की रस्म के साथ उर्स की तैयारी का आगाज #SubahSamachar