Meerut: बड़ी संख्या में एसएसपी ऑफिस पहुंचे नाथ समुदाय के महाराज, समाधी तोड़ने का लगाया आरोप
मेरठ। गुरूवार को बड़ी संख्या में नाथ समाज के महाराज एसएसपी ऑफिस पहुंचे, यहां सभी महाराज अचानक एसपी देहात ऑफिस का घेराव करने लगे। आरोप लगाया कि किला परीक्षितगढ़ में आजादी के समय से बनी समाधी को दबंगों ने तोड़ दिया और इसका विरोध करने पर दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नाथ समाज ने आलाधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:26 IST
Meerut: बड़ी संख्या में एसएसपी ऑफिस पहुंचे नाथ समुदाय के महाराज, समाधी तोड़ने का लगाया आरोप #SubahSamachar