VIDEO : सहारनपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिरे श्रमिक, दो घायल, एक की आंख में घुसा सरिया
सहारनपुर में दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 307 पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक श्रमिक के नीचे गिर जाने से तथा दूसरे श्रमिक की आंख में सरिया लगने से घायल हो गए हैं l बता दें कि दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य चल रहा है मंगलवार की सुबह निर्माण कार्य के दौरान दो श्रमिक नदीम निवासी मिर्जापुर व अफजल निवासी हंसना वाला उत्तराखंड घायल हुए हैं l शिव मंदिर के निकट निर्माण कार्य के दौरान नदीम का पैर स्लिप होने सेनीचे गिर गया जिससे उसके दोनों पैर व माथे पर चोट आई तथा दूसरे श्रमिक अफजल की आंख में सरिया लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां लाया गया, जहां से उन्हें फर्स्ट एड देकर निर्माण कंपनी के लोग जिला अस्पताल सहारनपुर ले गए l
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:52 IST
सहारनपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिरे श्रमिक, दो घायल, एक की आंख में घुसा सरिया #SubahSamachar