अंबाला: तेज रफ्तार पिकअप व एक्टिवा में टक्कर, एक शख्स की हुई मौत
अंबाला-दिल्ली हाईवे (एनएच-1) के पास सर्विस लेन पर शनिवार रात तेज रफ्तार पिकअप और एक्टिवा के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन सर्विस लेन से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरे। पिकअप में शॉर्ट सर्किट से हल्की आग लगने के बाद धुआं-धुआं होने लगा, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, एक्टिवा चालक दुर्गा नगर निवासी मोहित उम्र 32 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पड़ाव थाना पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहित कबाड़ का कारोबार करता था और काम से कुरुक्षेत्र के मोहड़ी गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:24 IST
अंबाला: तेज रफ्तार पिकअप व एक्टिवा कार में टक्कर, एक शख्स की हुई मौत #SubahSamachar
