मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- तस्वीर और मूर्ति के सामने नमाज नहीं पढ़ी जा सकती
श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में तस्वीर लगाए जाने पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में तस्वीर और मूर्ति लगाना नाजायज है। इनके सामने नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। अगर सामने तस्वीर या मूर्ति है तो उस जगह नमाज नहीं पढ़ी जा सकती और अगर किसी ने नमाज पढ़ ली तो वो नमाज नहीं होगी। मौलाना ने आगे कहा कि चंद सांप्रदायिक सोच रखने वाले लोग देश में इस तरह का विवाद खड़ा करते रहते हैं। ऐसे लोगों से समाज को होशियारपुर रहने की जरूरत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:52 IST
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- तस्वीर और मूर्ति के सामने नमाज नहीं पढ़ी जा सकती #SubahSamachar