Meerut: भावनपुर में कलेक्शन एजेंट से 82 हजार की लूट, बैग लेकर फरार हुए बदमाश
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के पचगांव पट्टी से स्याल गांव मे कलेक्शन करने जा रहे फ्यूजन फाइनेंस कम्पनी प्राइवेट लिमिटिड के एजेंट बाइक सवार दीपक ओर अरुण के तमंचा लगाकर हथियार के बल पर 82 हजार की नगदी से भरा बैग व दो मोबाइल लूट कर बदमाश फरार हो गये वही सूचना पर पहुंचे एसपी देहात सी ओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी की
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:40 IST
Meerut: भावनपुर में कलेक्शन एजेंट से 82 हजार की लूट, बैग लेकर फरार हुए बदमाश #SubahSamachar