Meerut: पार्षद ने नागरयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप, कहा... ठेकेदारों से लेता है आशीर्वाद

मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने नागरयुक्त सौरभ गंगवार पर गंभीर आरोप लगा दिए। पार्षद उत्तम सैनी ने नागरयुक्त पर नगर निगम के एक ठेकेदार से आशीर्वाद लेने का आरोप लगाया, जिसकी फोटो बोर्ड बैठक में भी पार्षदों ने दिखाई। इसके साथ ही नागरयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: पार्षद ने नागरयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ठेकेदारों से लेता है आशीर्वाद #SubahSamachar