Meerut: सर्राफा से लूट करने वाला ईरानी गैंग गिरफ्तार, दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, सरगना फरार
मेरठ में 12 जुलाई को नौचंदी थाना क्षेत्र के सोहराब गेट के पास सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट करने वाले ईरानी गैंग का पर्दाफाश हो गया। दो आरोपी विश्वजीत सिंह और मोहम्मद फिरोज़ खान मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए, जबकि एक साथी दुर्गेश भी गिरफ्तार हुआ है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि छह सदस्यों का एक गैंग है, जो ईरानी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसमें से हबीब पूरे गैंग का मास्टर माइंड है, जो अभी फरार है। हबीब समेत गैंग के चार सदस्य अभी फरार हैं। साथ ही बताया कि दुर्गेश इस गैंग का सर्राफ साथी था, जो लूटे हुए माल को बिकवाने में मदद करता है। गैंग ने अपना अड्डा देहरादून में बनाया हुआ था। फिरोज़ और विश्वजीत मंगलवार रात सर्राफ दुर्गेश की मदद से कारोबारी से लूटे गए सामान को बेचने के लिए आए थे, जिनकी मुठभेड़ नौचंदी थाना पुलिस से हो गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 304 ग्राम पीली धातू के आभूषण, जिसमें झूमर, कानों के झुमके, गले का हार, मंगलसूत्र, चैन और अंगूठी शामिल हैं, इसके साथ ही 50 हज़ार रुपए नगदी, दो तमंचे, दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:18 IST
Meerut: सर्राफा से लूट करने वाला ईरानी गैंग गिरफ्तार, दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, सरगना फरार #SubahSamachar