Meerut: दौराला में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने शिक्षिका बनकर निभाई जिम्मेदारी

दौराला में श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्यालय की पूर्व छात्रा रीटा के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित करके किया गया। छात्राओं ने अध्यापिकाओं का प्रतिरूप बनकर उनके कार्य का निर्वहन किया। अंजलि ने प्रधानाचार्या, खुशी, अंशी, राशि, सुहानी, शैली आदि ने अध्यापिकाओं की भूमिका अदा की। यशी व इकरा ने गुरु के सम्मान में गीतों की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने शिक्षिकाओं को मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र व शिक्षकों का देश निर्माण में योगदान पर जानकारी दी। इस दौरान सुनीता, डॉ. निशा, निधि, रविता, कल्पना, सुमन, अंजलि, ममता, शालिनी, सविता, उमा रचना, पूजा, नीतू, नेहा, ज्योति, नीरज, अरुण आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: दौराला में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने शिक्षिका बनकर निभाई जिम्मेदारी #SubahSamachar