Meerut: सदर दुर्गाबाड़ी जैन मंदिर से निकली रथयात्रा

जैन धर्म के सबसे पावन दशलक्षण पर्व के समापन पर सदर दुर्गाबाड़ी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से पारंपरिक रथयात्रा धूमधाम से निकली। भगवान जी के रथों के सारथी बने मनीष जैन हैंडलूम वाले दालमंडी तथा सचिन जैन टिंकल परिवार। भगवान की प्रतिमाओं को रथ में लेकर बैठने वाले सौभाग्यशाली परिवार सत्येंद्र जैन अतुल जैन परिवार तथा मृदुल जैन परिवार रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: सदर दुर्गाबाड़ी जैन मंदिर से निकली रथयात्रा #SubahSamachar