Meerut: दौराला में बारिश से गिरी कच्चे मकान की छत, वृद्ध घायल

दौराला के अझौता गांव में सोमवार को तेज बारिश के चलते बारिश से कच्चे मकान की छत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर 80 वर्षीय वृद्ध बालू घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबे से घायल को बाहर निकाला। बेटे अमन ने पिता को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, सूचना पर दौराला पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तब तक घायल को बाहर निकाला जा चुका था। वृद्ध के अन्य परिजन दूसरे मकान में थे। हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: दौराला में बारिश से गिरी कच्चे मकान की छत, वृद्ध घायल #SubahSamachar