Meerut: हारता देख मतपत्र लेकर भागा सभापति पद का प्रत्याशी, भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

दौराला में बहुद्देश्यीय सहकारी साधन समिति लिमिटेड बी पैक्स दौराला की प्रबंध कमेटी के बृहस्पतिवार को सभापति व उप सभापति चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की गई, लेकिन चुनाव के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब प्रत्याशी आशीष अहलावत मतपत्र लेकर भाग गया, जिस कारण काफी देर तक चुनाव रुका रहा और भाकियू कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। जिलाधिकारी के आदेश पर चुनाव अधिकारी रिनित कुमार ने तहरीर दी है। बहुद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी साधन समिति दौराला में चुनाव प्रक्रिया शुरू से ही विवादों में घिरी रही। पहले डायरेक्टर पद के नामांकन के दौरान प्रस्ताव के फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला गर्माया और बृहस्पतिवार को प्रत्याशी आशीष अहलावत मतपत्र लेकर भाग गया। अंतिम दिन सभापति व उप सभापति पद के लिए डायरेक्टर आशीष अहलावत और राहुल चौधरी ने नामांकन किया था। सीओ दौराला प्रकाशचंद अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल समिति पर तैनात रहा। नामांकन के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया, जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों से हस्ताक्षर करा रहे थे। प्रत्याशी आशीष अहलावत हस्ताक्षर करते समय मतपत्र लेकर भाग गया। निर्वाचन अधिकारी रितिन कुमार ने शोर मचाया तो पुलिस दौड़ी, लेकिन प्रत्याशी कार में सवार होकर भाग निकला। सभापति के लिए पहले रवि चौधरी मैदान में थे, लेकिन बिना प्रस्ताव के भी आशीष अहलावत का पर्चा वैध करार दे दिया गया और रवि चौधरी चुनाव हार गए। रवि चौधरी ने अपना समर्थन राहुल चौधरी को दे दिया था। मतपत्र लेकर भाग जाने के बाद राहुल चौधरी पक्ष के लोगों ने भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा शुरू कर दिया और निर्वाचन अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने गेट बंद कर दिया। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने राहुल पक्ष समर्थकों को समझाते हुए शांत कराया। निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया और जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी किए। निर्वाचन अधिकारी ने लगभग तीन बजे चुनाव शुरू कराया, जिसमें राहुल के पक्ष में पांच मतदाताओं ने मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी ने राहुल चौधरी को पांच वोट से विजेता घोषित किया। वहीं, सिवाया स्थित सहकारी समिति का चुनाव में धंजू गांव निवासी जतिन खरे सभापति बने। जतिन के अलावा सिवाया गांव निवासी जितेंद्र प्रधान ने भी नामांकन किया था। जतिन ने एक वोट से जीत हासिल की। दुल्हैड़ा निवासी रोहित चौहान उप सभापति बने। गांव पहुंचने पर जतिन का ग्रामीणों ने स्वागत किया। चुनाव अधिकारी सुनील कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद शर्मा, सहकारी समिति के प्रबंधक श्याम सिंह ने भी नव निर्वाचित सभापति व उप सभापति को बधाई दी। इस दौरान बबलू प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित चौहान, संदीप चौहान, परमजीत चौधरी, गुड्डू चौधरी, मुन्नू प्रधान, मोंटी, बब्बर चौहान, अजय, सुभाष, सीताराम, बाल किशोर आदि मौजूद रहे। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि मतपत्र लेकर भागे प्रत्याशी की तलाश की जा रही है। तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: हारता देख मतपत्र लेकर भागा सभापति पद का प्रत्याशी, भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा #SubahSamachar