Meerut: बीएलओ एवं सुपरवाइजर ड्यूटी में लगाए जाने पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति

मेरठ से सटे सरधना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के अंतर्गत तहसील सरधना के ब्लॉक दौराला स्थित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकांश अध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ एवं सुपरवाइजर के रूप में लगाए जाने पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस निर्णय से विद्यालयों में नियमित शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। संघ ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक अब अपने मूल कार्य, अध्यापन पर ही ध्यान देंगे और बीएलओ तथा सुपरवाइजर की ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: बीएलओ एवं सुपरवाइजर ड्यूटी में लगाए जाने पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति #SubahSamachar