Meerut: बपारसी गांव में बंदरों का आतंक, झुंड बनाकर करते हैं हमला, ग्रामीण

मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के गांव बपारसी में बंदरों का आतंक ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। गांव में बंदरों के झुंड न केवल खेतों और घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि राह चलते लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और ये झुंड बनाकर लोगों पर झपटते हैं। कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण ओमप्रकाश, वमीम, अशफाक, दिलशाद, संजय, रोहित, रामपाल, गजेंद्र, सोनी देवी आदि का कहना है कि बंदरों की वजह से जीना मुश्किल हो गया है। महिलाओं व बच्चों ने घरों की छतों पर जाना छोड़ दिया है। वहीं, खेतों में खड़ी फसलें भी बंदरों के उत्पात से बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ। न तो बंदरों को पकड़ने के लिए कोई अभियान चलाया गया और न ही कोई राहत दी गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: बपारसी गांव में बंदरों का आतंक, झुंड बनाकर करते हैं हमला, ग्रामीण #SubahSamachar