मिनी सचिवालय और जिला अदालत परिसर में डॉग स्क्वॉड से की मॉक ड्रिल
पुलिस ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय, विकास सदर और जिला अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन की मॉक ड्रिल की। इस मॉक ड्रिल में डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ थाना शिवाजी नगर की पुलिस टीम के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें। ड्रिल के दौरान परिसर भी तलाशी ली गई। ड्रिल के दौरान डॉग स्क्वॉड ने विस्फोटक पदार्थों, मादक द्रव्यों, या अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों का पता लगाया। पुलिस की टीमें को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया। पुलिस की तरफ से यह ड्रिल नियमित सुरक्षा जांच और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई।पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:40 IST
मिनी सचिवालय और जिला अदालत परिसर में डॉग स्क्वॉड से की मॉक ड्रिल #SubahSamachar
