मोगा पुलिस ने 400 ग्राम अफ़ीम सहित एक नशा तस्कर काबू

थाना मैहना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम अफ़ीम के साथ मारुति कार सवार एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।थाना मैहना के एसएचओ हरबिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस पार्टी गश्त के दौरान एक मारुति कार नंबर PB 04 K 0707 को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार से 400 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई।कार सवार व्यक्ति की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किंदार निवासी कोट महमूद खान के रूप में हुई। आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया तथा कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थाना मैहना में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 14:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा पुलिस ने 400 ग्राम अफ़ीम सहित एक नशा तस्कर काबू #SubahSamachar