IMA Varanasi: 21 दिसंबर को 2400 डॉक्टर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि, अब पहली कार्यकारिणी का कार्यकाल; जानें खास

IMA Varanasi: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए इस बार 21 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। करीब 2400 डॉक्टर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। सोमवार को आईएमए की आमसभा में डॉ. अजीत सैगल को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी चुना गया। जिले में चिकित्सकों के सबसे बड़े संगठन आईएमए में सरकारी और निजी को मिलाकर करीब 2400 चिकित्सक सदस्य है। सोमवार को आईएमए सभागार में अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, सचिव डाॅ. अरुण कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में हुई आमसभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष डाॅ.पीके तिवारी ने डॉ. अजीत सैगल के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सर्वसम्मति से डॉ. सैगल के नाम पर मुहर लगी। इस दौरान डॉ. अजीत सैगल ने अपने साथ सहयोग के लिए डाॅ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ.एके शर्मा, डॉ. हैदर, डॉ.वीके सिंह को मनोनीत किया। आईएमए में 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव में 15 मुख्य पदों के साथ ही एक्जीक्यूटिव काउंसिल के 21 पद, स्टेट काउंसिल के 41 पद, सेंट्रल काउंसिल के 20 पदों के लिए भी प्रत्याशी का चुनाव होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IMA Varanasi: 21 दिसंबर को 2400 डॉक्टर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि, अब पहली कार्यकारिणी का कार्यकाल; जानें खास #CityStates #Varanasi #ImaVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar