मोगा पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर को पकड़ा

दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोगा पुलिस पूरी तरह से चौकस रही। पुलिस द्वारा शहर के अंदर और बाहरी इलाकों में गश्त को तेज किया गया ताकि लोग त्यौहार को शांति और खुशी से बिना किसी भय के मना सकें। इसी दौरान थाना सिटी-1 के इंचार्ज एसआई वरुण कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ ढलके और लोहारा चौक के नजदीक गश्त कर रहे थे। उसी समय एक सफेद एक्टिवा पर सवार युवक पुलिस को देखकर एक्टिवा छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान साहिब सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी नशे से संबंधित मामले दर्ज हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मोगा पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर को पकड़ा #SubahSamachar