करनाल: कुमारी सैलजा पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कसा तंज, कहा- हिम्मत है तो सरकार चलाकर दिखाएं

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज करनाल मे भव्य सरदार@ 150 पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केंद्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विशेष रूप से शिरकत की। आयोजन का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और सामाजिक सद्धाव का संदेश देना रहा। इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा के सरकार चलाने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है वो सरकार चला कर दिखा दें। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दो माह का समय देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित रहेगा। इस दौरान देशभर में विभिन्र कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया जाएगा। गुजरात के केवड़िया में 20 दिन की पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हरियाणा साहेत पूरे देश के लोग भाग लेंगे। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर देश की अखंडता सामाजिक स.द्राव और विकास के लिए कार्य करना चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने कईं रियासतों को जोड़कर एक भारत का निर्माण किया, उसी भावना से हमें भी देश की एकता को मजबूत करना है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भारत की क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल: कुमारी सैलजा पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कसा तंज, कहा- हिम्मत है तो सरकार चलाकर दिखाएं #SubahSamachar