प्रथमेश संग माता गौरा व बाबा ने अन्नकूट का लगाया भोग खाया, VIDEO
बाबा विश्वनाथ मंदिर में अन्नकूट पर्व के अवसर पर विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास से बाबा विश्वनाथ की पंचबदन चल प्रतिमा परंपरानुसार ले जाकर विराजमान कराकर अन्नकूट का भोग लगाया गया। परंपरानुसार अन्नकूट पर्व भोग के पुर्व काशी विश्वनाथ मंदिर महंत के टेढ़ीनीम आवास पर पंचबदन प्रतिमा का सुबह से ही विशेष पुजन का आयोजन किया गया था पं. सुशील त्रिपाठी के आचार्यत्व में 11 वैदिक ब्रहमणों द्वारा वेद की ऋचाओं के साथ महंत वाचस्पती तिवारी ने बाबा विश्वनाथ की पंचबदन प्रतिमा का विशेष पुजन के बाद संजीव रत्न मिश्र (भानू मिश्र) ने बाबा का विशेष श्रृंगार किया। बाबा की प्रतिमा में गोद में एक ओर प्रथमेश व दुसरी ओर माता गौरा को प्रतिमा को विराजमान कराकर श्रृंगार किया गया। दोपहर की विश्वनाथ मंदिर में भोग आरती के पुर्व 11:30 पर महंत आवास टेढीनीम से डमरूओं की शंखों की नाद के साथ दक्षिण भारतीय वाद्य नादश्वरम् के बिच परंपरानुसार प्रतिमा की आरती महंत वाचस्पति तिवारी उतारी और संजीव रत्न मिश्र गोद में लेकर कड़ी सुरक्षा के साथ प्रतिमा को मंदिर के लिए रवाना हुए। प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर अन्नकूट का भोग अर्पित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:33 IST
प्रथमेश संग माता गौरा व बाबा ने अन्नकूट का लगाया भोग खाया, VIDEO #SubahSamachar
