ग्रेटर नोएडा में चलती बस में लगी अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, कुछ मिनटों के लिए बन गया अफरा-तफरी का माहौल

नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या रेजिडेंसी के पास गुरुवार को एक चलती हुई बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने तुरंत स्थिति का आकलन करते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आसपास मौजूद लोग भी मदद को आगे आए और आग बुझाने में जुट गए। दमकल विभाग की टीम की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तो आग पर पहले ही काफी हद तक काबू पा लिया जा चुका था। एफएसओ विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में चलती बस में लगी अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, कुछ मिनटों के लिए बन गया अफरा-तफरी का माहौल #SubahSamachar